UP Election: आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, जानिए योगी आदित्यनाथ, प्रियंका और मायावती आज आखिरी दिन कहां करेंगे प्रचार…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पाार्टियों के बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। वही, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में आयोजित एक जन चौपाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया था।

वही, आज पीएम मोदी आज जन चौपाल के जरिए संभल, रामपुर और बदायू के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित किया जाएगा। इन तीनों जिलों में विधानसभा की 15 सीटें हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए 150 से अधिक जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इस तरह के 4 कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं।

बता दें, मेरठ में आज कई दलों के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। मवाना, हस्तिनापुर में प्रियंका गांधी का रोड शो है। प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट भी होंगे। वही, सरधना के लावड़ में स्वामीप्रसाद मौर्य की रैली होनी है। किठौर के लालपुर में ओमप्रकाश राजभर की रैली होगी।

सिवालखास में अनुराग ठाकुर की चुनावी रैली करेंगे। रोहटा में रैली करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे। मेरठ में इमरान प्रतापगढ़ी का जनसम्पर्क, रैली करेंगे।

Related Articles

Back to top button