उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है। आयोग के यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में यूपी की राजनीति से बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण गोरखपुर सदर से बीजेपी के उम्मीदवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जंग में उतरेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरण में मतदान होंगे। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी। बता दें, उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।