महोबा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महोबा दौरे पर हैं। पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे और इस दौरान सीएम योगी महोबा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें, 19 नवंबर को पीएम मोदी महोबा आएंगे और अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। अर्जुन सहायक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों किसान लाभान्वित होंगे।
जानकारी के मुताबिक, 17 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ भी महोबा पहुंचेंगे। सीएम योगी अर्जुन बांध का भी निरीक्षण करेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री के महोबा आगमन से बुंदेलखंड के लोगों को कई बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।
महोबा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं । 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी महोबा पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महोबा पहुंचेंगे। आज प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई दौरा करने आ रहे हैं । सीएम योगी अर्जुन बांध का भी निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री के महोबा आगमन से बुंदेलखंड के लोगों कई बड़ी सौगात मिल सकती हैं । अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। अर्जुन सहायक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों किसान लाभान्वित होंगे।