उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यूपी के डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से नामांकन किया। कौशांबी कलेक्ट्रेट में केशव मौर्य ने नामांकन दाखिल किया। वह बुधवार रात ही गृह नगर कौशांबी पहुंच गए थे। नामांकन के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
यूपी चुनाव में हाट सीट कही जाने वाली सिराथू विधानसभा सीट के केशव प्रसाद के नामांकन के दौरान बड़े नेताओं की मौजूदगी रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे हैं।
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो वही सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वही जयंत और अखिलेश की दोस्ती पर कहा कि ये दोस्ती 10 मार्च के बाद कहीं दुश्मनी में ना बदल जाए।
बरेली के सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। दरअसल अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा ने अब तक 99 अपराधियों को टिकट दिया है शतक से केवल एक नंबर भाजपा दूर है।
जिस पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत बौखलाए और घबराए हुए हैं। उनको मालूम है कि चुनाव के अंदर जो सपने देख रहे थे। वह चकनाचूर हो गए हैं और उनके इस प्रकार के बयान को और जनता की समझ को यह जो ट्वीट है वह अपने आप को चुनौती देने वाला है।
जनता जानती है अपराधियों के गिरोह, दंगाइयों के गिरोह, हत्यारों के गिरोह, भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सिवा समाजवादी पार्टी पास कुछ बचा ही नहीं है। उनकी सूची देख करके स्पष्ट लगता है गुंडई के बल पर वह वोट लेना चाहते हैं। लेकिन जनता ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर कर दी। उनके गठबंधन के लोगों को जनता ने नकार दिया है। बहुजन समाज पार्टी का कहीं कोई अता पता नहीं है, लोग समझते हैं कि वोट बर्बाद नहीं करना है। कमल का फूल ही खुशहाली का प्रतीक है गरीबी से मुक्ति का प्रतीक है।