UP Election: दिव्यांग का वोट मतदान अधिकारी ने खुद डाला, अखिलेश ने कार्यकर्ताओ से कहा- वोटिंग के समय रखें पूरी निगरानी…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। वही यूपी के आगरा जिले से एक दिव्यांग मतदाता ने आरोप लगाया है कि पोलिंग पार्टी ने उसका वोट अपने आप डाल दिया। इसके बाद वहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर अधिकारी गांव पहुंचे। एक वायरल वीडियो में एसडीएम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक वोट से कुछ नहीं होता है।

अब यह मुद्दा सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव नें कहा- ”वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है। चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे। सपा-गठबंधन के सभी समर्थक और कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें।”

दरअसल चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक आयु बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की है। यह प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई।

Related Articles

Back to top button