उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच यूपी में सियासत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी मे आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर के दौरे पर है। जहां मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष बोले, हमें चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करना है।
जेपी नड्डा ने कहा, प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का अनादर नहीं करना। मतदाता सही और गलत में फर्क समझे। हमें अपनी नीतियों को जनता के सामने रखना है। बीजेपी राजनीति में परिवर्तन लाई। बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था बेहतर की। पीएम मोदी ने रिपोर्ट कार्ड राजनीति की शुरुआत की।
नड्डा बोले, पीएम ने किसानों के लिए काफी काम किए। पहले खाद के लिए किसान लाठी खाता था। मोदी सरकार ने खाद की किल्लत खत्म की। आज खाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती। पिछली सरकार का भी गन्ना भुगतान किया। सपा सरकार में 11 चीनी मिलें बंद हो गईं थी। योगी सरकार में बंद चीनी मिलें चालू हुईं, 3 नई खुलीं।
उन्होने कहा, अच्छा हमने किया है इसलिए आगे और अच्छा करेंगे। मोदी जी के नेतृत्व में 59 मेडिकल कॉलेज खुले। आज 4 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। आज यूपी में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।