
ईवीएम मामले में लगातार सपा भाजपा पर हमलावर है। कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कहने के बाद से सपा समर्थक लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर डट गए है। वहीं आज संतकबीरनगर में सपा नेता मनोज राय ने मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल से 2 बैलेट पेपर बरामद किया। इस दौरान सपा ने जमकर हंगामा काटा। नागेंद्र सिंह नामक लेखपाल से बैलेट पेपर बरामद। खालीलाबाद के HRPG कॉलेज मतगड़ना स्थल का मामला।
सपा नेताओं ने लेखपाल नागेंद्र सिंह के पास से मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल से 2 बैलेट पेपर बरामद किया। लेखपाल के पास से बैलेट पेपर बरामद होने पर डीएम ने एसडीएम खलीलाबाद को लगाई फटकार। डीएम ने लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच का दिया आदेश दिया।
दरअसल ईवीएम का मुद्दा तब से तुल पकड़ लिया जब कल वाराणसी में पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाडी में ईवीएम ले जाते हुए सपा के कुछ समर्थकों ने देख लिया और गाड़ी को घेर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और कमिश्नर ने समय पर भारी पुलिस बल तैनात कर मामले को शांत किया। हालाँकि इस मामले को लेकर एक सफाई भी चुनाव अधिकारी के तरफ से दी गयी है जिसमे कहा गया कि जो ईवीएम ले जाई जा रही थी वो ट्रेनिंग के लिए पहाड़िया मंडी से यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था।