
लखनऊ. यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। चौथे चरण की 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं की बयानबाजी शर्मनाक है। बीजेपी नेता गलत बयानबाजी कर रहे है। बीजेपी नेता गलत भाषा का प्रयोग कर रहे है। भाजपा नेताओं की भाषा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहतें हैं कि जो भाजपा को वोट नहीं देगा वो गद्दार होगा.
संजय सिंह ने मागं की ऐसे नेताओं की बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। जनता इस अपमान का वोट देकर जबाव दे। मतदाता को स्वतंत्र होकर मतदान करने का अधिकार है। बताते चलें कि आज प्रदेश में चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 विधान सभा सीटों पर मतदान चल रहा है।