UP Election : संजय सिंह का बड़ा एलान, बोले- सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली, शिक्षा और इलाज मिलेगा फ्री

चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग के फैसला का स्वागत करते है। आम आदमी पार्टी वर्चुअल रैली के पक्ष में है। कोरोना संकट में वर्चुअल माध्यम से संवाद हो।

विपक्ष पर हमलावर होते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज बेरोजगारी के कारण बस्ती में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। भाजपा राज में 3 गुना ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ा है।

संजय सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी यह प्रचार करने का सबसे अच्छा माध्यम है। इसके लिए हर विधानसभा में 20 टीमें बनाई जाएंगी। एक टीम में सिर्फ 5 लोग होंगे।

हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे वो मुद्रा पर लड़ेंगे- संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे भाजपा वाले मुद्रा पर। उत्तर प्रदेश में आम आदमी को मौका मिलेगा तो बेहतर काम होगा। आगे उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और शिक्षा और इलाज फ्री मिलेगा। महिलाओं को 1000 रुपए भी मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button