लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तैयारिया तेज कर दी है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भारत समाचार से बात करते हुए चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा हमारी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती 5वीं बार यूपी का मुख्यमंत्री बनेंगी।
भारत समाचार से बात करते हुए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा हमारी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हम लोगों तक पहुंच रहे हैं। 15 तारीख के बाद अगर प्रतिबंध नहीं हटता तो इसी तरीके से जनता तक पहुंचेंगे। हमारे बूथ लेवल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं।
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और भाजपा आपस में एक दूसरे को प्रतिद्वंदी बता रही हैं, लेकिन दोनों दल दूसरे और तीसरे की लड़ाई में है। बहुजन समाज पार्टी इस बार सरकार बनाने जा रही है। जितने नेता बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर गए हैं सब अकेले गए हैं किसी के साथ कोई जनाधार नहीं है।
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा हमारी पार्टी डिसिप्लिन की पार्टी है इसमें अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाती। चाहे जितना भी बड़ा नेता हो अगर अनुशासनहीनता करता है तो उसको निकाल बाहर कर दिया जाता है। सरकारी मशीनरी का सरकारी दुरुपयोग करती है इसलिए बहन जी ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव जांच कराए जाने की अपील की है।