UP Election: सपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की सूची, नए चेहरों पर अखिलेश ने लगाया दांव…

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है। सपा ने इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।

सपा ने लखनऊ के टिकट घोषित किए। बीकेटी से गोमती यादव को टिकट दिया गया है। लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट दिया गया। समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशी घोषित किए।

वही, पूजा शुक्ला को लखनऊ उत्तर से सपा प्रत्याशी, अनुराग भदौरिया लखनऊ पूर्व से सपा प्रत्याशी, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को टिकट, लखनऊ कैंट से राजू गांधी को सपा का टिकट, बछरावां से श्याम सुंदर भारती को सपा का टिकट, इसौली से ताहिर खान, बबेरू से विशंभर निषाद, बांगरमऊ से मुन्ना अलवी सपा प्रत्याशी घोषित।

Related Articles

Back to top button