UP Election: हमने न जाति देखी, न चेहरा देखा, न हिंदू देखा, न मुसलमान देखा, हमने तो सबका साथ, सबका विकास देखा- सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के सिवालखास में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बोले,जो बेटियों के लिए खतरा बनकर मंडराते रहते थे, ऐसे लोगों के लिए मैनें भी खुली छूट दी थी ताकि वो गले में तख्ती डालकर थाने पर नजर आएं।

सपा को थोड़ी भी शर्म नहीं बची है, इसीलिए उसने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपियों को फिर से अपना प्रत्याशी बना दिया। क्योंकि उनकी नियत में ही है कि कैसे भी करके वो सत्ता में आ जाए और फिर वही अपराधी जनता को परेशान करें।

पांच साल के अंदर जितने भी दंगाई थे चुन-चुन कर सबसे हिसाब लिया गया है। क्योंकि आम नागरिक की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जा सकता है।

सीएम योगी बोले, लाल टोपी का मतलब दंगा, लालटोपी का मतलब हिस्ट्रीशीटर, लाल टोपी का मतलब किसानों के ट्यूबवेल से पंप चोरी करना। लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है।

Related Articles

Back to top button