UP Election : डिप्टी CM केशव मौर्या की सीट पर क्या है सियासी गणित? सपा का यह ट्रंप कार्ड क्या बढ़ा देगा BJP की मुश्किलें?

कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर कुर्मी/पटेल और ओबीसी आधारित अपना दल का मजबूत पकड़ है। समाजवादी पार्टी को ऐसी उम्मीद है कि कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर कृष्णा और पल्लवी पटेल के नेतृत्व वाला गुट अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को मात दे सकता है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान रविवार यानी 27 फरवरी को होना है। इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के साथ अवध क्षेत्र के कुछ जिले शामिल हैं और इस तरह 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार को वोट पड़ने हैं। पांचवें चरण में प्रतापगढ़ से प्रयागराज वाया कौशांबी और फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान होना है।

साल 2017 में प्रयागराज के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से, भाजपा ने आठ सीटें जीती थीं जबकि उसके सहयोगी अपना दल के खाते में एक सीट आई थी। वहीं सपा ने एक सीट जीती थी और बसपा ने दो सीटें हासिल की थीं। अपना दल ने प्रतापगढ़ जिले में भी दो सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि साल 2017 में कौशांबी की तीनों सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था।

इस बार यूपी के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के सबसे बड़े ओबीसी चेहरे केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल गुट की पल्लवी पटेल हैं। पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं। दोनों बहनों ने अलग-अलग राजनीतिक रास्ते चुने हैं। अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल (सोनेलाल) गुट भाजपा के साथ है जबकि पल्लवी पटेल कौशांबी के सिराथू से सपा-गठबंधन की प्रत्याशी हैं।

Koo App
आज मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि सिराथू विधानसभा में मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनसभा में उमड़े जनसैलाब से मा0 गृह मंत्री जी ने सिराथू विधानसभा से भाजपा को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की। मैं आप सभी सिराथू परिवारजनों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि परसों 27 फरवरी को कमल के फूल को वोट करने की कृपा करें। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 25 Feb 2022

कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर कुर्मी/पटेल और ओबीसी आधारित अपना दल का मजबूत पकड़ है। समाजवादी पार्टी को ऐसी उम्मीद है कि कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर कृष्णा और पल्लवी पटेल के नेतृत्व वाला गुट अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को मात दे सकता है, और इस क्षेत्र में बहुत जरूरी सीट परिवर्तन से सीधे तौर पर फायदा सपा को हो सकता है। इस लिहाज से यूपी के उपमुख्यमंत्री की यह सीट बेहद अहम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button