UP Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी की प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही यूपी में सियासी घमासान जारी है। इसी कड़ी में यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में महिलाओं को प्राथमिका दी गयी है। कांग्रेस की इस लिस्‍ट में 41 नाम हैं, जिसमें 16 महिलाएं शामिल हैं।

Koo App
◆ कांग्रेस की दूसरी 41 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में प्रतिज्ञा मुताबिक 40 %टिकट महिलाओं को ◆ राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे स्व. राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को साहिबाबाद से टिकट ◆ दूसरी लिस्ट में पूनम पण्डित के साथ 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका विधानसभा 2022 के दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज कांग्रेस ने जारी कर दी है, 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 16 महिला प्रत्याशी है ANSHU AWASTHI (@AnshuINC) 20 Jan 2022

आपको बता दें, कांग्रेस ने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सहारनपुर से सुखविंदर कौर को कांग्रेस का टिकट दिया गया है। स्याना से पूनम पंडित को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया गया। कैराना से हाजी इखलाक,थाना भवन से सत्य श्याम सैनी, शामली से मो अयूब जंग,बुढ़ाना से देवेंद्र कश्यप प्रत्याशी,चरथावल से यासमीन राणा,पुरकाजी से दीपक कुमार, मुजफ्फनगर से सुबोध शर्मा,खतौली से गौरव भाटी, मीरापुर से जमील कासमी,ठाकुरद्वारा से सलमा आगा, बिलारी से कल्पना सिंह,चंदौली से मिथिलेश प्रत्याशी है।

वही, सिवालखास से जगदीश शर्मा,सरधना से राईनुद्दीन, मेरठ कैंट से अवनीश कजाला,मेरठ से रंजन शर्मा प्रत्याशी, मेरठ साउथ से नफीस सैफी,बागपत से अनिल त्यागी, साहिबाबाद से संगीता त्यागी,मोदीनगर से नीरज कुमारी, धौलाना से अरविंद शर्मा,हापुड़ से भावना वाल्मीकि, सिकंदराबाद से सलीम अख्तर,बुलंदशहर से सुशील चौधरी, दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 16 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

Koo App
#Purola #कांग्रेस_पार्टी_जिंदाबाद अभी थोड़ी देर में 11 बजे, विधानसभा पुरोला को लेकर पुरोला क्षेत्र की सम्मानित जनता-जनार्दन/मतदाताओं को #facebooklive (वर्चुअल) के माध्यम से संबोधित करूंगा एवं अपने विचार आप सबके सम्मुख रखूंगा। आप मुझसे #Facebook (वर्चुअल) माध्यम से जुड़ सकते हैं। ”जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत” #AssemblyElections2022 #Uttarakhand #Congress Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 20 Jan 2022

Related Articles

Back to top button