UP चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले डिप्टी CM केशव मौर्य- जनता के आशीर्वाद से यूपी में खिलेगा कमल…

लखनऊ. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में एक चरण में जबकि मणिपुर में दो और उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। मतदान की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होगी। सभी राज्यों के एक साथ 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

लखनऊ. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में एक चरण में जबकि मणिपुर में दो और उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। मतदान की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होगी। सभी राज्यों के एक साथ 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कू कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का स्वागत किया और यूपी में बीजेपी के जीतने और कमल खिलने का दावा किया है। केशव मौर्य ने कू करते हुए लिखा है भाजपा और विकास की जीत होगी। जनता के आशीर्वाद से सुशासन का कमल खिलेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनावों की शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसी दिन पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे।

Koo App
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतदान की तारीखों की घोषणा पहला चरण – 10 फरवरी दूसरा चरण -14 फरवरी तीसरा चरण – 20 फरवरी चौथा चरण – 23 फरवरी पांचवा चरण – 27 फरवरी छठवां चरण – 3 मार्च सातवां चरण – 7 मार्च 10 मार्च को मतगणना अपने मताधिकार का प्रयोग करें प्रदेशहित में मतदान सुनिश्चित करें! #PhirEkBaarBJPSarkar2022 #आएगी_बीजेपी_ही Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 8 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे और 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान होंगे। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। इसी दिन मणिपुर के पहले चरण का मतदान होगा। तीन मार्च को उत्तर प्रदेश में छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान सात मार्च को होगा।

Related Articles

Back to top button