UP Elections: 25 वर्ष में नए भारत की नींव का संकल्प, देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगा- जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। वही, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे दमखम से तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में आज दिल्ली से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल रैली को संबोधित किया।

इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री जी का हमेशा हमें समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा है। अमृत काल, आने वाले 25 वर्ष में नए भारत की नींव रखने का जो संकल्प है, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने जो कार्यरूप दिया है, वो देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

नड्डा ने कहा, पीएम मोदी की रुचि पार्टी के प्रति हमेशा रही है। पार्टी को दिशा देने में उनका सहयोग हमें हमेशा मिलता रहा है। कोरोना काल मैं जब सभी पार्टियां लुप्त हो गई थीं, तब प्रधानमंत्री ने हमें सेवा ही संगठन अभियान के तहत दिशा दी। और संक्रमण से लड़ने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button
Live TV