यूपी : लापता बेटी की बरामदगी के लिए एसएसपी से पिता की गुहार, कहा- दरोगा ने लिया 50 हज़ार का घूस और….

यूपी : लापता हुई बेटी की बरामदगी को लेकर मुरादबाद में एक पिता अपने परिजनों के साथ हाथों में बेटी की बरामदगी के बैनर के साथ छजलैट थाना इंचार्ज को बर्खास्त करो के नारे लगाते हुए मुरादाबाद के कलक्ट्रेट में स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच गया और बेटी की बरामदगी की मांग के साथ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दरोगा पर 50 हज़ार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

दरअसल थाना छजलैट के ग्राम मधुआ खालसा के रहने वाले शिवओम सिंह सैनी की नाबालिग बेटी बीती 23 मार्च रात 11 बजे घर से लापता हो गई। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित पिता का आरोप है कि थाना छजलैट पुलिस उनकी बेटी को बरामद भी नही कर रही है। जबकि पिता का आरोप है कि थाने में तैनात दरोगा तारिक व एसएचओ छजलैट ने उनसे 50 हज़ार रुपये रिश्वत ले ली। अपहरण करने वाला उन्ही के गाँव का का रहने वाला अभिषेक है। उनका कहना है अभिषेक के दो साथियों को उन्होंने पकड़वाया था लेकिन पुलिस ने उन्हें भी छोड़ दिया। फिलहाल परिजनों का कहना है कि अब आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिये वरना वो भूखे प्यासे बेटी की बरामदगी की मांग करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button