UP : सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर महामारी एक्ट में दर्ज हुई एफआईआर…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तारीखो के ऐलान के बाद से ही यूपी में सियासत तेज होती जा रही है। वहीं आज भाजपा से नाराज यूपी के विधायक और मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। इस दौरान प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भयंकर भीड़ देखने को मिली। जिसको देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर धारा 144 का उल्लंघन और महामारी एक्ट में केस दर्ज हुआ।

समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में धारा 144 का उल्लंघन और महामारी एक्ट में केस दर हुआ। डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर दर्ज हुयी एफआईआर। समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किया गया केस।

बता दें कि बता दें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या को सपा ज्वाइन कराई। स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ कई और विधायको ने भी सपा का हाथ थामा। कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा, बीजेपी के अंत का इतिहास लिखने जा रहे। यूपी से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे। जिनमेंं बृजेश प्रजापति, मुकेश वर्मा, धर्म सिंह सैनी, मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button