
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह गुरुवार को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। ओमप्रकाश राजभर से मिलने के बाद दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि वैचारिक रूप से हम और राजभर साथ हैं। उन्होने कहा कि ओमप्रकाश वैचारिक रूप से हम लोग के नजदीक है और ये गरीबों, वंचितों अह मजदूरों की लड़ाई लड़ते हैं और ये और जिस लड़ाई को लड़ते हैं मोदी और योगी उसको पूरा करते हैं।
ओमप्रकाश राजभर द्वारा मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर बात करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद कहाँ खाली है, जब तक मोदी है इस देश के अंदर प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। उन्होने कहा कि मोदी देश को विश्व गुरु बनाना चाहते है और आज देश जो है विश्व गुरु बनने के तरफ अग्रसर है। उन्होने कहा कि भारत इतना शक्तिशाली हो गया है, दुनिया में गर्व के साथ भारत को देखा जा रहा है ये केवल नरेन्द्र मोदी के कारण हो रहा है।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 30, 2023
➡️ओपी राजभर से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री
➡️परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह राजभर के घर पहुंचे
➡️राजभर ने मायावती को पीएम बनाने का बयान दिया
➡️बयान के बाद दयाशंकर सिंह राजभर के आवास पहुंचे#Lucknow pic.twitter.com/SWhMF0T8S7
ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हम अकेले अपने दम पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव आएगा तो देखा जाएगा। ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात को लेकर दयाशंकर सिंह ने कहा कि इसको कोई पॉलिटिकल एजेंड़ा नहीं बनाना चाहिए। एक शिष्टाचार एजेंडा बनाना चाहिए कि एक नेता जब दूसरे नेता से मिलता है तो ये एक पारिवारिक रिश्ता भी होता है और हमारे पुराने हमारे नेता ओमप्रकाश राजभर का एक पुराना संबंध है और संबंधों को निभाने का जो एक परंपरा रही है वो हमारे नेता बहुत बखूबी से निभाते हैं।