UP : हिस्ट्रीशीटर पिता ने बेटे के सीने में मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…

यूपी के कौशांबी में एक हिस्ट्रीशीटर पिता ने मामूली विवाद में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से बेटे को दौड़ाकर सीने में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुन परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। आरोपी की बेटी की भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई थी। चर्चा है कि परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। दो दिन के भीतर बहन और भाई की मौत के बाद से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर निवासी बृजेंद्र सिंह उर्फ शेरवानी मेहनत मजदूर करता था। उसके पिता शिवनारायण सिंह के खिलाफ पिपरी आने में ही पांच मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया था। मोबाइल को लेकर आज दोपहर उसके पिता शिवनारायण पटेल से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बाप ने अपनी डबल बायरन लाइसेंसी बंदूक से बृजेन्द्र सिंह के ऊपर फायर झोक दिया। लेकिन आरोपी का निशाना चूक गया बृजेन्द्र जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ भागा तो आरोपी पिता भी उसे बंदूक लेकर दौड़ा लिया। थोड़ी दूर जाने के बाद शिवनारायण ने बेटे के सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही बृजेंद्र जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। गोली मारने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

चीख पुकार सुन परिजन भाग कर आए तो देखा बृजेन्द्र खून से लथपथ तड़प रहा था। परिजन आनन फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी सरायअकिल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिसकर्मी घटनास्थल भी पहुंचे। जहां पर लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। आरोपी शिव नारायण सिंह की बेटी की भी सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बेटे की पिता द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी को को जोड़कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। गांव में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि मृतका की मां ने बताया कि बेटी की मौत बीमारी की वजह से हुई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV