UP: पति ने पत्‍नी के चरित्र पर उठाया सवाल, अग्निपरीक्षा देने के लिए पत्नी ने अपनाया अनोखा तरीका…जानें पूरा मामला

कानपुर में फैमिली कोर्ट में एक अनोखा मामला आया है. दरअसल पति ने अपनी पत्‍नी पर चरित्रहीनता और दाम्पत्य अपवित्रता का आरोप लगाकर गुजारा भत्ता के मुकदमे को खारिज करने के लिये आवेदन किया है. वहीं, महिला ने फैमिली कोर्ट से लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट कराने की मांग की है.

इस पूरे मामले में 4 जून की तारीख न्यायालय ने मुकर्रर की है. महिला की शादी 2015 में बर्रा निवासी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से हुई थी. जिसके पति ने विवाद के चलते पत्नी को 2016 पत्नी को घर से निकाल दिया. मामला पहले पुलिस के पास पहुँचा इसके बाद न्यायाल में सुनवाई शुरू हुई.

जहां पति ने पत्नी को चरित्रहींन बताते हुए साथ न रखने की बात कही तो पत्नी भी अपनी पवित्रता साबित करने के लिए कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए एप्लिकेशन दे दी है. फिलहाल मामले में न्यायालय ने 4 जून सुनवाई की डेट दी है. अब न्यायालय तय करेगा कि पत्नी का नार्को टेस्ट होगा या नही.

Related Articles

Back to top button
Live TV