यूपी अनंत संभावनाओं वाला प्रदेश, उद्योगों के लिए जमीन दे रही है सरकार

देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास विभाग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा

‘प्लेज पार्क योजना’ के अंतर्गत जनपद अलीगढ़, सहारनपुर एवं कानपुर देहात में निजी औद्योगिक पार्कों के लिए ₹1,689.98 लाख की प्रथम किस्त के वितरण हेतु लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास विभाग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रदेश भर के MSME क्षेत्र में काम करने वाले उद्यमी अपने-अपने यहां ग्रुप बनाकर निजी औद्योगिक पार्कों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आएंगे तो उ.प्र. की क्षमता को वैश्विक मंच मिलने में देर नहीं लगेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर सबसे बड़ी आबादी Uttar Pradesh के अंदर है, इसके बाद कोई भी प्रदेश Uttar Pradesh की आधी आबादी से कम ही है। उन्होने कहा कि कोई भी राज्य हो और आबादी वही बसी होगी जहाँ बसने लायक माहौल रहा होगा। इस आबादी के लिए उस प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रकृति ने संसाधनों की कमी नहीं की अत्यंत उर्वरा भूमि है, प्रचुर जल संसाधन है, जीव सृष्टि को आगे बढ़ने के लिए जो उनकी बुनियादी आवश्यकताएँ है ये सब यही उपलब्ध हो जाती है। उन्होने कहा कि उद्योगों के लिए सरकार जमीन दे रही है, सभी उद्यमियों का स्वागत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छियानवे लाख MSME यूनिट अकेले Uttar Pradesh अपने पास रखता है, लेकिन समय के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास नहीं हुआ वे दम तोड़ रही थी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से Uttar Pradesh के स्थापना दिवस के अवसर पर हम लोगों ने दो हजार अठारह में अपनी पहली योजना प्रारंभ की थी वह योजना थी परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए one district one product आज आप देख रहे होंगे और देश के अंदर अत्यंत लोकप्रिय योजना बनी है और आज union वजन का हिस्सा बनी है हर राज्य को इसके लिए कहा जा रहा है के इसी प्रकार की योजना वहाँ भी चलाए क्योंकि यही आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को पूरा करने में योगदान देगी और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने एक स्वावलंबी भारत और समर्थ भारत बनाने के लिए ODOP की योजना और सर्वविदित है।

Related Articles

Back to top button
Live TV