लखनऊ कैम्प कार्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने रोड रिपेयर एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया। सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग ने यह नई पहल की है। रोड रिपेयर एम्बुलेंस सड़को पर पैच मरम्मत के लिए रेडीमेड मिक्स का उत्पादन करेगी। आम नागरिकों की शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाएगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रोड रिपेयर एम्बुलेंस रवाना किया। इस दौरान मिडिया से मुख़ातिक होते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। अटल जी,मदन मोहन मालवीय को स्मरण करता हूं। आगे उन्होंने कहा हमारा प्रयास सड़क को गड्ढामुक्त करने का है। जिसकी शुरुआत मैंने अटल जी की कर्मभूमि से कर रहे हैं।