UP : कहीं चोरी न हो जाये बगीचे से नींबू, इसलिए लठ लेकर खेतों की रखवाली कर रहे किसान..

पहली बार देश नींबू के लुटेरे भी पैदा हो गए हैं। कानपुर के बिठूर में नींबू के बागों में लुटेरों की दहशत दिख रही है। रात-रात भर नींबू के बाग में लठ लेकर लोग पहरा दे रहे हैं। चौबेपुर, बिठूर, कटरी, मंधना, परियर में करीब 2000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं। यह पहली बार है कि नींबू के बगीचों में रखवाली हो रही है। दरअसल नींबू की कीमत दस रुपये का एक या 250 रुपये किलो होते ही लूट शुरू हो गई। गंगा कटरी के बिठूर में लोग रात के अंधेरे में बाग से नींबू तोड़ कर फरार हो रहे हैं। बगीचा मालिकों ने नींबू की रखवाली के लिए कर्मचारी रखे हैं।

कई बगीचा मालिकों ने रात में वहीं डेरा डाल लिया है। यही नजारा लगभग सभी नींबू बगीचों का है। केयरटेकर एक-एक नींबू की गिनती कर रिकॉर्ड मेनटेन कर रहे हैं। बगीचा मालिक अभिषेक निषाद का कहना है कि अब नींबू के बगीचे में दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है। यह पहली बार है कि नींबू लूटा जा रहा है।

इस बार कीड़े लगने की वजह से नीबू की फसल केवल दस फीसदी बची है। नींबू महंगा होने की वजह से लोग बगीचे से नींबू तोड़ कर ले जा रहा हैं। ऐसे में नींबू को बचाने के लिए दिन रात बगीचे की रखवाली करनी पड़ रही है। फिलहाल राहत है कि अब 300-350 रुपए बिकने वाला नींबू के दाम धीरे धीरे कम हो रहे हैं। फिलहाल बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन अब 280 रुपए किलोग्राम तक दामों में गिरावट आई है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नींबू के दाम आसामन छू रहे थे। यहां तक की लोगों ने नींबू का विकल्प भी तैयार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button