
वाराणसी: दिल्ली में आयोजित G -20 सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के पश्चात वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ पहुंचे। अपनी पत्नी और उनके भाई के साथ काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध में घाट पर अपने ससुर के पिंडदान में शामिल हुए। पीएम प्रविंद्र जगन्नाथ की पत्नी के भाई ने विधि – विधान से पिंडान कर वैदिक मंत्रोचारण के बीच गंगा में अस्थियों को प्रवाहित किया। अपने ससुर के अस्थियों को लेकर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मां गंगा का आचमन किया।

काशी में हुआ मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत
सोमवार को दिल्ली से वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनके परिजनों का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक लोगो ने मॉरीशस और भारत का झंडा हाथों में लेकर पीएम के स्वागत में लहराते दिखे।

वही जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न चौराहों और होटल परिसर में मॉरीशस के पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया। काशी में अपना स्वागत देख मॉरीशस के पीएम काफी खुश नजर आए।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल