UP: मायावती ने की 4 राज्यों की समीक्षा बैठक, बीजेपी पर लगाया नफरत और साम्प्रदायिकता फ़ैलाने का आरोप

बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बिहार, झारखंड,ओडिशा, व पश्चिम बंगाल के पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.

बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बिहार, झारखंड,ओडिशा, व पश्चिम बंगाल के पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य सगठन को मजबूत बनाना है. इस बैठक में भी बसपा प्रमुख ने राज्यों और संगठन के हालातों की जानकारी ली। साथ ही जनाधार को बढ़ाने के लिए गहन समीक्षा की गई।

इस मौके पर मायावती ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। ‘RJD ने भी कांग्रेस की तरह विपक्ष को कमजोर किया है। बंगाल और झारखंड सरकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

मायावती ने कहा कि बीजेपी का भी कांग्रेस जैसा ही रवैया है। यूपी में सरकार नफरती,साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही है। जनता बढ़ती महंगाई,गरीबी और बेरोजगारी से परेशान है। इन राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में बहस होना चाहिए।

बतादें कि पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती है जिसके बाद से मायावती सगठन को मजबूत करने के लिए बैठकें कर रही हैं। पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वे आने वाले समय में बसपा से गठबंधन करेंगे। मगर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने इससे साफ़ इंकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Live TV