UP : मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की 53 प्रत्याशियों की लिस्ट, कहा- 2007 की तरह फिर सत्ता में वापस आएंगे…

उत्तर प्रदेश में चुनावी सियासत तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण की जीत के लिए तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ जहां पर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने मायावती ने 53 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की। मायावती ने बताया, सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे हैं कपिल मिश्रा। आकाश आनंद और कपिल मेहनत कर रहे हैं। पहले चरण की सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए।

Koo App
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी ने आज अपने जन्मदिन पर लखनऊ स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय (12, माल एवेन्यू) पर यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 53 बसपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। आप सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में खूब मेहनत करें और बहन जी के हाथों को मजबूत करें। जीत की अग्रिम शुभकामनाएं। #UpElectionsKoo Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 15 Jan 2022

बसपा सुप्रीमों ने पहले चरण की सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर लिस्ट जारी की। देखें लिस्ट…

  • बीएसपी ने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की
  • पहले चरण के 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की
  • कैराना राजेंद्र सिंह उपाध्याय,शामली बिजेंद्र मलिक
  • बुढ़ाना हाजी मो अनीस,चरथावल सलमान सईद
  • पुरकाजी सुरेंद्र पाल सिंह,मुजफ्फरनगर पुष्पा शंकर पाल
  • खतौली माजिद सिद्दीकी,मीरापुर मो सालिम प्रत्याशी
  • सिवालखास मुकर्रम अली, सरधना संजीव कुमार धामा
  • हस्तिनापुर संजीव कुमार जाटव,किठौर कुशल पाल
  • मेरठ कैंट अमित शर्मा,मेरठ दक्षिण कुंवर दिलशाद अली
  • छपरौली मो शाहीन चौधरी, बड़ौत अंकित शर्मा प्रत्याशी
  • लोनी हाजी आकिल चौधरी,मुरादनगर हाजी अय्यूब इदरीसी
  • गाजियाबाद सुरेश बंसल,मोदीनगर पूनम गर्ग प्रत्याशी
  • धौलाना वासिद प्रधान,हापुड़ मनीष कुमार सिंह प्रत्याशी
  • गढ़मुक्तेश्वर मो आरिफ, नोएडा कृपाशंकर शर्मा प्रत्याशी
  • दादरी मनवीर सिंह भाटी, जेवर नरेंद्र भाटी डाडा प्रत्याशी
  • सिकंदराबाद चौधरी मनवीर सिंह,स्याना सुनील भारद्वाज
  • अनूपशहर रामेश्वर सिंह लोधी,डिबाई करन पाल सिंह
  • शिकारपुर मो रफीक,खुर्जा विनोद कुमार जाट प्रत्याशी
  • खैर प्रेमपाल सिंह जाटव,बरौली नरेंद्र शर्मा बीएसपी प्रत्याशी
  • अतरौली से ओमवीर सिंह,छर्रा से तिलकराज यादव
  • कोल से मो बिलाल, अलीगढ़ से रजिया खान प्रत्याशी
  • इगलास से सुशील कुमार जाटव, छापा से सोनपाल सिंह
  • मांट से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राजकुमार रावत
  • मथुरा से जगजीत चौधरी, बलदेव से अशोक कुमार सुमन
  • एत्मादपुर सर्वेश बघेल,आगरा दक्षिण से रवि भारद्वाज
  • आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल बीएसपी प्रत्याशी
  • आगरा देहात से किरन प्रभा केसरी बीएसपी प्रत्याशी
  • फतेहपुर सीकरी से मुकेश राजपूत,खेरागढ़ से गंगाधर कुशवाहा
  • फतेहाबाद से शैलेंद्र प्रताप सिंह,बाह से नितिन वर्मा प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button