UP News : इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोरोना का तांडव, 3 जजों के संक्रमित होने से मचा हड़कंप…

दुनिया भर में कोरोना महामारी का दंश एक बार फिर छा रहा है। वही, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। अब इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी कोरोना तांडव मचा रहा है। बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जजों के कोरोना संक्रमित होने पर पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। तीनों जजों के निवास वाले इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

कोरोना पॉजिटिव पाए जानें वाले जजों मे जस्टिस SP केशरवानी, जस्टिस प्रतिंकर दिवाकर और जस्टिस सरल श्रीवास्तव शामिल है। दरअसल, यह खबर ऐसे समय पर आयी है, जब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की अध्यक्षता में रविवार को हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक में तीन जनवरी से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया था। कोरोना की वजह से अब प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई हो रही है।

Related Articles

Back to top button