बंदूक के बल पर युवती का अपहरण कर ला रहा था फिरोज, मुठभेड़ में पुलिस ने सिरफिरे आशिक को दबोचा…

आरोपी अपनी कार में युवती का अपहरण कर दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे से मथुरा की तरफ ला रहा था. इसी दौरान जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 108 के नजदीक कार में बैठकर आरोपी अपनी पिस्टल में मैगजीन लगा रहा था तभी हिम्मत दिखाते हुए महिला ने मैगजीन को कार की खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिसके चलते आरोपी को कार रोकनी पड़ी.

जनपद मथुरा की थाना राया पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. मथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर एक सिरफिरे आशिक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सिरफिरा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. दिल्ली का रहने वाला आरोपी फिरोज एक तरफा प्रेम में इतना पागल हुआ कि वह लगातार एक युवती को परेशान कर रहा था.

इतना ही नहीं उसने गन पॉइंट पर दिल्ली से युवती का अपरहण कर लिया और आरोपी अपनी कार में युवती का अपहरण कर दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे से मथुरा की तरफ ला रहा था. इसी दौरान जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 108 के नजदीक कार में बैठकर आरोपी अपनी पिस्टल में मैगजीन लगा रहा था तभी हिम्मत दिखाते हुए महिला ने मैगजीन को कार की खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिसके चलते आरोपी को कार रोकनी पड़ी.

इसी बीच पेट्रोलिंग करती हुई पुलिस की जीप मौके पर पहुंच गई. जिसे देख युवती को एक्सप्रेस-वे पर ही छोड़ कर आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवती को एक्सप्रेस वे पर छोड़कर एक व्यक्ति भागा है.

उसने पुलिस की गाड़ी देखी और वह मौके से फरार हो गया. वहीं जब युवती से पुलिस की टीम ने पूछताछ की तो यह पता चला कि फिरोज नाम का एक शख्स जो युवती से नजदीकी बनाना चाहता था, दोस्ती करना चाहता था, युवती के साथ एक तरफा प्रेम करता था. उसने जबर्दस्ती उस युवती को नोएडा से गन पॉइंट पर अपनी कार में बिठाया और वहां से यह एक्सप्रेसवे से आगरा के लिए जा रहा था.

रास्ते में जब आरोपी पिस्टल में मैगजीन लोड कर रहा था तब युवती ने हिम्मत दिखाकर मैगजीन कार की खिड़की से फेंक दी, जिसके कारण फिरोज को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी .जब वह कार को रोककर अपनी पिस्टल की मैगजीन लेने चला गया, इसी बीच पुलिस की गाड़ी हाईवे पेट्रोलिंग करती आ गयी जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई.

पुलिस को आता देख आरोपी तुरंत मौके से भागा गया जब आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी हुई तो पुलिस ने नाकाबंदी कर मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा लिया .पकड़े गए बदमाश ने युवती का मोबाइल फोन भी छीन लिया था. लूटा हुआ मोबाइल फोन गाड़ी और पिस्टल के साथ यह आरोपी पकड़ा गया.इससे बहुत बड़ी घटना जो एक्सप्रेस-वे पर हो सकती थी वह राया पुलिस की सक्रियता से टल गई.

युवती पहले दिल्ली में काम किया करती थी. जब फिरोज उसे परेशान करने लगा तो वह वहां से नोएडा शिफ्ट हो गई. फिरोज ने युवती का वहां भी पता लगा लिया और वह फिर दोबारा से उसे परेशान करने लगा. बहरहाल, पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button