
गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से बड़ी खबर सामने आई. यहां पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. मामला दरअसल, जमीन खाली कराने को लेकर उठा और धीरे-धीरे भारी विवाद में तब्दील हो गया. मथुरा पुलिस वृंदावन के गांव सुनरख में सौभरि वन की कब्जायुक्त खादर की जमीन को खाली कराने के लिए गई हुई थी.
इस बीच जमीन खाली कराने को लेकर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिस पर आक्रोशित किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी की. किसानों ने सड़क पर लकड़ियों को रखकर आग लगा दी जिससे अफरा तफरी मच गई. वृंदावंन मे किसानों ने पुलिस का बैरियर जलाने की कोशिश की.
जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं कालीदह परिक्रमा मार्ग पर किसानों के विरोध प्रदर्शन और आगजनी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कार्रवाई के बाद किसान उग्र हो गए.
मौके पर हालात तनावपुर्ण थे. आक्रोशित किसानों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियी ने भीड़ मे एक युवक की जमकर धुनाई कर दी और काफी दूर तक खदेड़ते हुए ले गए. इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश की है.