
उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना की अवशेष पाबंदियों को पूरी तरह से समाप्त करने का फैसला लिया है। कोरोना के तीसरे चरण की गंभीरता और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी लेकिन कुछ हफ्तों से राज्य में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित कमी देखने को मिली है।
राज्य में कोरोना की स्थिति पर प्रभावी अंकुश से इसके नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने रात 11 से सुबह 6 बजे तक के नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है। अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मामलों के दृष्टिगत प्रभावी कमी को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू को खत्म करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में, उत्तर प्रदेश में 842 कोरोना के नए मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य भर में कोरोना मामलों का केसलोड 20,63,9041 हो गया है। वहीं राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के सक्रिय मामलों में लगभग 15,000 की कमी देखने को मिली है। साथ ही आज ये मामले घटकर 8,683 हो गए हैं। वहीं देशभर में अब तक कुल 175 करोड़ टीके लग चुके हैं।