UP Nikay Chunav: बीजेपी ने जारी की दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची, इन दिग्गजों को दिया टिकट

यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। निकाय चुनाव में BJP ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। निकाय चुनाव में BJP ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए कल दिल्ली पहुंचे थे। जिसके बाद आज यह लिस्ट जारी कर दी गई है।

यूपी में कुल 17 नगर निगम सीट , 199 नगर पालिका की सीट, 544 नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव होना है। 760 नगरीय निकाय में 14,684 पदों पर चुनाव होगा। 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे। बाकी पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। भाजपा की तरफ से खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाल रखा है। लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा नगर निकाय चुनावों को यूपी का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

आपको बता दें पहले चरण में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में नामंकन होगा।

दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद,इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर,चित्रकूट,महोबा,बांदा, अयोध्या,सुल्तानपुर,अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में चुनाव होगा।

बीजेपी ने इन पर खेला दांव

  • सिद्धार्थनगर से गोविंद माधव यादव बीजेपी प्रत्याशी
  • बांसी नगर पालिका से पूनम जायसवाल को टिकट
  • खलीलाबाद से श्याम सुंदर वर्मा बीजेपी प्रत्याशी
  • बलिया नगर पालिका से संतकुमार बीजेपी प्रत्याशी
  • रसड़ा पालिका से वशिष्ठ नारायण सोनी को टिकट
  • बिलरियागंज पालिका से संजू देवी बीजेपी प्रत्याशी
  • मऊ नगर पालिका से अजय कुमार बीजेपी प्रत्याशी
  • मुबारकपुर पालिका से तमन्ना बानो बीजेपी प्रत्याशी
  • आजमगढ़ नगर पालिका से अभिषेक जायसवाल को टिकट
  • बस्ती नगर पालिका से सीमा खरे बीजेपी प्रत्याशी।
  • सुल्तानपुर से प्रवीण कुमार अग्रवाल को मिला टिकट
  • गौरीगंज नगर पालिका से रश्मि सिंह BJP प्रत्याशी
  • जायस नगर पालिका से बीना सोनगर BJP प्रत्याशी
  • रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका से रुबी प्रसाद को टिकट
  • भदोही नगर पालिका से उर्वशी जायसवाल को टिकट
  • गोपीगंज नगर पालिका से बृजेश गुप्ता को टिकट
  • मीरजापुर नगर पालिका से श्याम सुंदर केसरी को टिकट
  • चुनार नगर पालिका से विजय बहादुर सिंह BJP प्रत्याशी
  • अहरौरा पालिका से ओम प्रकाश केसरी बीजेपी प्रत्याशी
  • बीजेपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किए
  • बाराबंकी और अयोध्या के प्रत्याशियों की सूची जारी
  • भदरसा नगर पंचायत से रामसेवक बीजेपी प्रत्याशी
  • गोसाईंगंज नगर पंचायत से विजयलक्ष्मी जायसवाल
  • बीकापुर नगर पंचायत से राकेश कुमार पांडेय प्रत्याशी
  • कुमारगंज नगर पंचायत से चंद्रबली सिंह प्रत्याशी
  • कामाख्या नगर पंचायत से शीतलाप्रसाद शुक्ला को टिकट
  • अकबरपुर नगर पालिका से सरित गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी
  • जलालपुर नगर पालिका से शोभावती बीजेपी प्रत्याशी
  • टांडा नगर पालिका से प्रदीप कुमार गुप्ता को टिकट
  • रूदौली नगर पालिका से राजेश गुप्ता BJP प्रत्याशी
  • नवाबगंज नगर पालिका से शशी श्रीवास्तव को टिकट
  • देवा नगर पंचायत से त्रिवेणी प्रसाद BJP प्रत्याशी
  • फतेहपुर नगर पंचायत से हेमंत कुमार BJP प्रत्याशी
  • दरियाबाद नगर पंचायत से संजू जायसवाल को टिकट
  • जैदपुर नगर पंचायत से रूकय्या बानो BJP प्रत्याशी
  • टिकैतनगर नगर पंचायत से जगदीश प्रसाद को टिकट
  • रामसनेही घाट नगर पंचायत से कुसुमलता वर्मा प्रत्याशी
  • हैदरगढ़ नगर पंचायत से पूजा दीक्षित बीजेपी प्रत्याशी
  • रामनगर नगर पंचायत से बद्री विशाल बीजेपी प्रत्याशी
  • सतरिख नगर पंचायत से जय प्रकाश वर्मा को टिकट
  • सुबेहा नगर पंचायत से मनीराम रावत बीजेपी प्रत्याशी
  • सिद्धौर नगर पंचायत से रमन्ता रावत बीजेपी प्रत्याशी
  • बंकी नगर पंचायत से शैल कुमार मौर्य बीजेपी प्रत्याशी
  • बेलहरा नगर पंचायत से कमला देवी बीजेपी प्रत्याशी।
  • बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किए
  • हाथरस नगर पालिका से श्वेता दिवाकर BJP प्रत्याशी
  • सिकन्द्राराऊ से पंकज गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए
  • अतरौली नगर पालिका से पवन वर्मा बीजेपी प्रत्याशी
  • खैर नगर पालिका से पुरुषोत्तम गर्ग BJP प्रत्याशी
  • एटा से सुधा गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए
  • जलेसर नगर पालिका से इंदूवाला कुशवाह को टिकट
  • मारहरा नगर पालिका से राजन श्री बीजेपी प्रत्याशी
  • अलीगंज नगर पालिका से सुनीता गुप्ता को टिकट
  • कासगंज नगर पालिका से मीना माहेश्वरी को टिकट
  • गंजडुंडवारा नगर पालिका से संदीप महाजन प्रत्याशी
  • सौरों नगर पालिका से रामेश्वर महेरे को टिकट
  • बदायूं नगर पालिका से दीपमाला गोयल को टिकट
  • ऊंझानी नगर पालिका से पूनम अग्रवाल को टिकट
  • सहसवान नगर पालिका से अनुज माहेश्वरी प्रत्याशी
  • बिल्सी नगर पालिका से ज्ञानवती सागर को टिकट
  • बिसौली नगर पालिका से हरिओम पाराशरी प्रत्याशी
  • ककराला नगर पालिका से मरगून अहमद खां को टिकट
  • दातागंज नगर पालिका से नैना गुप्ता BJP प्रत्याशी
  • आंवला नगर पालिका से संजीव सक्सेना BJP प्रत्याशी
  • फरीदपुर नगर पालिका से ब्रह्माशंकर गुप्ता को टिकट
  • बहेड़ी नगर पालिका से रश्मि जायसवाल को टिकट
  • नवाबगंज नगर पालिका से प्रेमलता राठौर को टिकट
  • तिलहर नगर पालिका से निर्मला गुप्ता को टिकट
  • जलालाबाद पालिका से मनमोहन द्विवेदी को टिकट
  • पुवायां नगर पालिका से संजय गुप्ता BJP प्रत्याशी
  • पीलीभीत नगर पालिका से आस्था अग्रवाल को टिकट
  • बीसलपुर नगर पालिका से शशि जायसवाल प्रत्याशी
  • पूरनपुर नगर पालिका से शैलेंद्र गुप्ता BJP प्रत्याशी
  • चित्रकूट धाम कर्वी से नरेंद्र गुप्ता
  • मऊ नगर पंचायत से अमित द्विवेदी
  • मानिकपुर नगर पंचायत से बिट्टी देवी कोल।

Related Articles

Back to top button