
गाजियाबाद- गाजियाबाद में जिम रिसेप्शनिस्ट की रहस्यमयी तरीके से मौत का मामला सामने आया है. पिंकी गुप्ता का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी आया सामने है. डायरी में लिखा हुआ सुसाइड नोट आया सामने है.
बता दें कि पिंकी गुप्ता ने डायरी में साकिब पर धोखा देने की बात लिखी है. डायरी में साकिब पर धोखा देने की बात लिखी है. आरोपी साकिब पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. पिंकी ने प्यार में धर्म बदलने की भी की तैयारी थी.
मुझे खुद पर शर्म आती है,लोगों ने मुझे समझाया. लेकिन तुम्हारे आगे कुछ दिखाई न दिया. मैंने धर्म तक बदलने की बात सोची.तुम्हारी हर चीज स्वीकार करने की सोची.तुम फिर भी नहीं समझे, गुड बाय साकिब.
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में संदिग्ध मौत हुई थी. फंदे में लटकी पिंकी गुप्ता की लाश मिली थी. लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.