UP Politics : चाचा शिवपाल ने बताया विधानसभा चुनाव में हार का कारण, अखिलेश पर वार करते हुए कहा- ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव से बेहद नाराज चल रहे है। इन दोनों नेताओं की नाराजगी अब सार्वजानिक हो चुकी है। दरअसल चाचा शिवपाल सिंह का कहना है कि सपा में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है। विधानसभा चुनाव के हारने के पीछे के कारण को बताते हुए उन्होंने कहा सपा मुखिया अगर सबको साथ लेकर चले होते तो आसानी से भाजपा को हराया जा सकता था लेकिन ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि।

एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में शिवपाल सिंह ने सपा से अपनी नाराजगी के कारण बताएं। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी और फिर सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा। लेकिन विधानमंडल दल की बैठक में उनको नहीं बुलाया गया। आगे उन्होंने कहा उनका सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ था,उन्होंने सिर्फ सपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा था। सपा मुखिया पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा अगर अखिलेश उन्हें गठबंधन में मानते थे तो फिर चुनाव से पहले हुई गठबंधनों की बैठकों में क्यों नहीं बुलाया गया।

Koo App
प्रयागराज में एक बार फिर से एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक नृशंस हत्या की दुःखद खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि घटना की किसी स्वतंत्र एजेंसी से समयबद्ध जांच कराकर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करें व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। घटना के प्रति विरोध दर्ज करने व शोकाकुल परिवार से मिलने मैं प्रयागराज पहुंच रहा हूं। भावपूर्ण श्रद्धांजलि…
Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 23 Apr 2022

बता दें कि विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल और राजपाल बालियान को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में सभी दल के मुखिया और कुछ विधायक पहुंचे लेकिन जसवंत नगर से विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बैठक से दूरिया बनाई। बताया जा रहा है शिवपाल यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे है।

Related Articles

Back to top button