UP Politics : सपा से तलाक के बाद क्या है ओपी राजभर की रणनीति? अब इस पार्टी में जाने के दिए संकेत

जौनपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने जमकर अखिलेश यादव पर हमला बोला.जौनपुर नगर क्षेत्र के जनक कुमारी इंटर कालेज परिसर में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद सहित पूर्वांचल के तमाम जनपदों से युवाओं के साथ युवा मोर्चा की समीक्षा बैठक ली जिसके बाद ओपी राजभर नें मीडिया से बात की और गठबंधन से जुदा होने को लेकर कई बातें कहीं.

Desk : जौनपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने जमकर अखिलेश यादव पर हमला बोला.जौनपुर नगर क्षेत्र के जनक कुमारी इंटर कालेज परिसर में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद सहित पूर्वांचल के तमाम जनपदों से युवाओं के साथ युवा मोर्चा की समीक्षा बैठक ली जिसके बाद ओपी राजभर नें मीडिया से बात की और गठबंधन से जुदा होने को लेकर कई बातें कहीं.

ओपी राजभर ने कहा कि सपा की तरफ से तलाक हो गया है और इधर से भी तलाक हो गया है. विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. 27 जुलाई तक हमारी बैठक चलेगी.

बसपा में जाने से जुड़े सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय लेकर बसपा से बात करेंगे. देश मे सरकर गठबंधन से बन रही है. हम भी गठबंधन करेंगे बसपा से बात किया जाएगा.

गौरतलब है कि कल अखिलेश यादव ने एक पत्र जारी कर ओमप्रकाश राजभर और चाचा शिवपाल यादव को गठबंधन से अलग कर दिया था. जिसके बाद से ओपी राजभर अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. सुभसपा प्रमुख ने साफ कर दिया है कि अब वो बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे.

Related Articles

Back to top button