Rain Alert: गर्मी उमस से हैं परेशान, तो मिलेगी निजात, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्टउत्तर प्रदेश का मानसून अब वापसी की राह पर है. लखनऊ समेत कई जिलों में गर्मी-उमस से लोग परेशान हैं.. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या अब बारिश होगी या नहीं. हालांकि बुधवार रात को मौसम में हवाओं के चलते ठंडक महसूस हुई.
आज बारिश का अनुमान
इसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में 26 सितंबर यानि की आज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है.
16 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से 26 सितंबर को करीब 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया समेत कई जिले में बारिश का अनुमान है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 सितंबर को भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी में भी 28 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है.