राज्यमंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी और इस्तीफे की अटकलों पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शायद दिनेश खटीक अब कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं इसलिए दबाव बना रहे हैं राजभर ने कहा कि उनके विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भले इंसान है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा उनका अनुभव है की राज्य मंत्रियों का कोई काम नहीं होता है।
मंगलवार से उत्तर प्रदेश की राजनीती में हलचल मची हुई है. जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक वे इस्तीफे की पेशकश कर सकते है. अफसरों की कार्यशैली का सही न होना उनके नारज होने की खास बजह बताई जा रही है. जलशक्ति विभाग में हुए तबादलों को लेकर भी नाराज हैं, और साथ ही हस्तिनापुर में उनके समर्थकों पर FIR किये जाने से भी नाराज हैं.
मंत्री दिनेश खटीक अपने सरकारी आवास पर नहीं हैं. और देर से उनका फ़ोन भी बंद आ रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. हालाँकि फ़ोन बंद होने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
दिनेश खटीक, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी राज्य मंत्री थे. इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. सूत्रों के मुताबिक दिनेश खटीक इस बात से भी नाराज हैं कि विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे थे. वे अपनी उपेक्षा से नाराज है, काम के बटवारे पर भी नाराजगी व्यक्त की है.
बतादें कि दिनेश खटीक उत्तर प्रदेश की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक है. वह पिछली बार भी योगी सरकार में मंत्री थे, इस बार वे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जलशक्ति मंत्रालय संभाल रहे हैं.