यूपी: हत्या के मामले में सगे भाई गिरफ्तार, परिजनों का आरोप किसी को बचाने के लिए उनके बेटो को किया गया गिरफ्तार…

मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में हुई स्पोर्ट कारोबारी के हत्या मामले में आरोपी बनाए गए दो सगे भाइयों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए निष्पक्ष न्याय की मांग की है, पीड़ित परिजनों का आरोप हैं कि किसी को बचाने के लिए उनके बेटो को बिना सबूत के जेल भेज दिया गया है।

दरअसल 12 जनवरी शाम की थाना सिविल लाइन क्षेत्र की पॉश कॉलोनी एमडीए में स्पोर्ट का कारोबार करने वाले कुशाक गुप्ता को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी थीं। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया था। सिविल लाइन पुलिस ने इस हत्याकांड में दो सगे भाइयों को आरोपी बनाते हुए, दो दिन पहले जेल भेज दिया है।

जिसके बाद आरोपी पक्ष के परिजनो ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए उनके बेटो को निर्दोष बताया है और पुलिस की इस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस ने किसी को बचाने के लिए उनके बेटो को बिना सबूत के ही जेल भेज दिया है। वो पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने आये है।

Related Articles

Back to top button