उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस के तबादले हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 13IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को अत्यधिक सशक्त और बेहतर बनाने के लिहाज से योगी सरकार कड़े फैसले लेने में कभी कोताही नहीं बरतती.
इन 13IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त प्रयागराज बने, संजय गोयल मंडलायुक्त झांसी बने, एस राज लिंगम डीएम वाराणसी बने, रविंद्र कुमार डीएम कुशीनगर बने, अपूर्वा दुबे डीएम उन्नाव बनीं, राजेंद्र प्रताप सिंह, मंडलायुक्त चित्रकूट मंडल, संजय कुमार एमडी रोडवेज निगम बने, श्रुति जिलाधिकारी फतेहपुर बनीं, डॉ महेंद्र कुमार डीएम बलरामपुर बने, सुधीर कुमार सीडीओ कानपुर नगर, मृदुल चौधरी प्रशासक शारदा सहायक बने, सुधा वर्मा संयुक्त निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनीं, हिमांशु नागपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर.
कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार एक के बाद एक ताबड़तोड़ बड़े फैसले ले रही है. अभी बीते दिनों कई बड़े आईएएस अफसरों के तबादले किये गए थे.