Lucknow : यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF ने पीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ से अधिक रकम की ठगी करने वाले 5 जालसाजों को यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया हैं. यूपी एसटीएफ ने बताया कि ये सभी विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ठगी को अंजाम देते थे. इस गैंग को चलाने वाली महिला हैं, जिसकी तलाश अभी जारी हैं.
बता दें कि SGPGI की प्रोफेसर रुचिका टंडन से पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की गई थी. जालसाजों ने TRAI और सीबीआई अफसर बन कर उनसे करीब 7 खातों में दो करोड़ 81 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे.