
गुरूवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के भीतर पिछले इन्वेस्टर समिट के माध्यम से लगभग छह लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश राज्य में आया. उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य के भीतर दस लाख करोड़ रूपए से ज्यादे के निवेश लाए जाने का हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट को लेकर हमारे मंत्रीगणों ने विदेशों का दौरा किया है. अब तक जो संकेत प्राप्त हुए हैं उसके मुताबिक, राज्य में लगभग बारह-तेरह लाख करोड़ रुपए के निवेश अब तक आ चुके हैं. आने वाले दिनों में कुल मिलाकर के जो इन्वेस्टर सम्मिट होगा तब तक ये अनुमान किया जाता है कि लगभग बीस लाख करोड़ रुपए तक का निवेश राज्य में आएगा.
उन्होंने कहा कि निवेश लाने के प्रयासों के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं. चूंकि वहां पर देशभर के सभी स्वदेशी और विदेश के भी बहुत सारे जो हमारे उद्यमी है और जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति रखे हैं, वो वहां रहते हैं. उनके साथ बातचीत करेंगे. कल भी उनकी बातचीत हुई है. आज भी उनका रोड शो है. जिसके माध्यम से एक बड़ा स्वदेशी निवेश भी देश के भीतर आएगा.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सीएम योगी ने निवेश लाने के लिए हर पहलु को छुआ है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिहाज से विदेश से भी तालमेल बनाने की कोशिश की गई है. यूपी इन्वेस्टर समिट में देश के अलग-अलग राज्यों, जहां अच्छे व्यवसाय और उद्यम चलते हैं, से भी भारी इन्वेस्टमेंट आने वाला है.