UP: SP की चिट्ठी पर बोले चाचा Shivpal, कहा- ये राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रमाण है

हम पहले से ही स्वतंत्र थे. हमे कौन स्वतंत्र करेगा. और मैं इसे राजनैतिक अपरिपक्वता मानता हूँ. उन्हें राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रमाण पत्र दिया है. अगर ये अपरिपक्वता न...

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद शिवपाल यादव लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भारत समाचार से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी से स्वतंत्रता की चिट्ठी दिए जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम पहले से ही स्वतंत्र थे. हमे कौन स्वतंत्र करेगा. और मैं इसे राजनैतिक अपरिपक्वता मानता हूँ. उन्हें राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रमाण पत्र दिया है. अगर ये अपरिपक्वता न होती तो अभी तक ये सरकार बना लेते। हम लोगों ने मुलायम सिंह यादव के साथ काम किया है, तो सरकार बनाने के लिए हम विरोधी दलों से भी गठबंधन कर लेते थे.

इसके बाद 2024 में बीजेपी से नजदीकियों और गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम अपना संगठन मजबूत करेंगे. इस बारे में कोई विचार नहीं किया है. इस पर जब फैसला लेंगे तब बता दिया जायेगा.

बतादें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया से शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर को पार्टी से स्वतंत्र करने की चिट्ठी पोस्ट की थी. जिसमे दोनों लोगों के लिए अलग अलग लिखा था कि आप समाजवादी पार्टी से स्वतंत्र हैं जो संगठन आपको अधिक सम्मान दे रहा है आप वहां जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button