UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक्टिव होने से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 9 सितंबर यानी सोमवार से बारिश का अलर्ट जारी किया हैं.. मौसम विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. जिससे यूपी वालों को उमस से राहत मिलने के आसार है. वहीं, सोमवार को लखनऊ समेत उससे सटे जिलों में भी बारिश हो सकती है. ऐसे में सोमवार से तापमान में हल्की-हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
कहां हैं बारिश के अनुमान
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है…