
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। जुलाई के आखिरी में चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। जिससे मौसम सुहाना होगा।
इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बुधवार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बूंदाबांदी के आसार हैं। जबकि बरेली में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस प्रकार सोमवार को पूरे यूपी में मौसम का मिलाजुला मिजाज देखने को मिलेगा।









