UP: सिद्धार्थनगर में लगा योगी के मंत्रियों का जमावड़ा, कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और अफसरों संग करेंगे बैठक

सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार को प्रदेश सरकार के मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहा। मंडल के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अलावा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रही। मंत्रियों ने सबसे पहले बांसी कस्बे के मालिन बस्ती के राप्ती नगर वार्ड का निरीक्षण किया।

सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार को प्रदेश सरकार के मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहा। मंडल के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अलावा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रही। मंत्रियों ने सबसे पहले बांसी कस्बे के मालिन बस्ती के राप्ती नगर वार्ड का निरीक्षण किया।

इस मौके पर मंत्रियों ने बारीकी से हर पहलू को जांचने के बाद हर लाभार्थियों से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे जाना। इसके बाद तीनों मंत्रियों का काफिला बांसी कस्बे में बने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। जहां वे गाय की रख रखाव को भी देखा। वहीं आज कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे और जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

वहीं बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि वे प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी ले रहे रहे, इसमें जो भो खामिया होगी दूर किया जाएगा। प्रदेश सरकार योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के पूरी तरह से कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button