टेलीविजन अभिनेत्री उरफी जावेद के आत्मविश्वास को कोई नहीं हरा सकता। नफरत भरे संदेशों और अपशब्दों से भरी धमकियों के बावजूद उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक स्टार की तरह चमकती रहती है। और आज वह एक बार फिर अपने फैशन चॉइस को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल उर्फी को आज विचित्र पोशाक पहने हुए देखा गया, जिसके चारों ओर कट-आउट और पीपहोल थे। और वह नीले रंग की इस बोल्ड ड्रेस में घर से बाहर घूमने के लिए निकली थी। बता दे कि उर्फी अक्सर ही कुछ नया करती रहती है. कभी अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती है तो कभी अपने डांस वीडियो से लोगो का दिल जीत लेती है।
बता दे कि अदाकारा उर्फी जावेद को अक्सर इन ड्रेसेस की वजह से ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन उर्फी जावेद अपनी छवि को लेकर बेपरवाह हैं और उन्हे पहले भी कई बार ये कहते हुए सुना जा चुका है कि वह अपनी छवि को लेकर परवाह नहीं करती और जो उन्हें अच्छा लगता है वो वही करती है।