
अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा से चर्चा में रहने वाली उर्फी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे वो एक बोरी से बानी हुई ड्रेस पहने नज़र आ रही है। उर्फी हमेशा ही ऐसे अजीबो – गरीब एक्सपेरिमेंट किया करती है जिससे वो काफी सुर्ख़ियों में रहती है। आपको कैसा लगा उर्फी का नया लुक ?
आपको बता दे की उर्फी की डिज़ाइनर का नाम श्वेता श्रीवास्तव है. जो उनकी ड्रेसेस को डिज़ाइन करती है. आपको बता दे की उर्फी की डिज़ाइनर का नाम श्वेता श्रीवास्तव है. जो उनकी ड्रेसेस को डिज़ाइन करती है। साथ ही उर्फी की ड्रेसेस में उनके डिज़ाइनर के साथ -साथ उनका भी कंट्रीब्यूशन रहता है। उर्फी चीज़ो के साथ कब और क्या कर जाये इसके बारे में बोलना थोड़ा मुश्किल है . इसके पहले उर्फी काँच से बनी हुई ड्रेस पहने नज़र आयी थी, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया था.