Uttar Pradesh: अखिलेश-राहुल में बनी सहमती! तीसरी सीट भी देंने को तैयार सपा, बदले में …

सपा ने फूलपुर सीट से मुर्तजा सिद्दीकी को उम्‍मीदवार घोषित कर रखा है. पिछले विधानसभा में यह सीट भाजपा ने जीती थी. वही फूलपुर सूट पर कांग्रेस..

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव से कांग्रेस ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. सपा ने कांग्रेस के लिए यूपी में दो सीटें गाजियाबाद और खैर सीट छोड़ी थी. इन दोनों ही सीट के समीकरण और जीत की संभावना को बेहद कम देखते हुए, कांग्रेस ने उपचुनाव से दूर रहने का फैसला किया है, लेकिन अब अखिलेश यादव यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से नर्म पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

गठबंधन मिलकर लड़ेगा और जीतेगा

जानकारी के अनुसार, अखिलेश कांग्रेस से सम्मानजनक समझौता चाहते हैं और इसके लिए फूलपुर सीट भी कांग्रेस को देने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके बदले अखिलेश यादव महाराष्ट्र में कांग्रेस से सीटों की डिमाण्ड कर सकते हैं. वही अगर सपा फूलपुर भी कांग्रेस को देती हैं तो कुल 3 सीट कांग्रेस के पास हो जाएगी. वही कांग्रेस की नाराजगी को देखते हुए अखिलेश यादव ने फूलपुर देने की बात कहीं. साथ ही कहा कि सपा कांग्रेस का गठबंधन उपचुनाव में साथ मिलकर लड़ेगा और भी सीटों पर बात चल रही हैं.

सपा फूलपुर देगी कांग्रेस को..

हालांकि सपा ने फूलपुर सीट से मुर्तजा सिद्दीकी को उम्‍मीदवार घोषित कर रखा है. पिछले विधानसभा में यह सीट भाजपा ने जीती थी. वही फूलपुर सूट पर कांग्रेस का दबाव हैं ऐसे में माना जा रहा हैं कि सपा फूलपुर से अपने कदम पीछे खींच सकती हैं. लेकिन ये संभव नहीं हैं कि 5 सीटों वाली कांग्रेस की बात को सपा मानें…

बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा

बता दें कि यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली हैं. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हो सकते हैं. वही पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस गाजियाबाद, खैर और फूलपुर विधानसपा उपचुनाव लड़ने पर आज दिल्ली में होने वाली बैठक में फैसला ले सकती हैं. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हो सकती हैं. साथ ही ये भी कि कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा और उपचुनाव के लिए किया करना हैं.

चारु केन के नाम पर चर्चा..

जानकारी के मुताबिक, यदि सहमती बनती हैं तो कांग्रेस खैर विधानसभा सीट से चारु केन के नाम पर चर्चा कर सकती हैं. वही गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा पर कांग्रेस दांव खेल सकती है.

10 विधानसभा सीटें खाली..

दरअसल उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें फिलहाल खाली हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने नौ सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं होंगे, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं. जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.

मतदान 13 नवंबर को होगा

इसके अलावा चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की गई. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी. मतदान 13 नवंबर को तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button