Uttar Pradesh: सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज हुआ हैं. गाड़ी पर अनुमति के मानकों से बड़ा झंडा लगाने पर केस हुआ हैं.
बुलाओ, किसे बुलाना है?
गाड़ी पर झंडा लगाने पर कादिर राणा की पुलिस से नोकझोंक भी हुई और नोकझोंक हुई. जिसमें सुम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा ने पुलिस से कहा, “बुलाओ, किसे बुलाना है? और अगर फांसी दे दो तो दे दो.” सुम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
सुम्बुल राणा को आरोपी बनाया
सपा नेता पर अब तक कुल 3 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. पहली बार मुकदमे में सुम्बुल राणा को आरोपी बनाया गया हैं. मोरना चौकी प्रभारी जोगेंद्र पाल ने मुकदमा दर्ज़ कराया हैं..
मीरापुर में उपचुनाव
बता दें कि मीरापुर में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.