उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर आज देवरिया जिले में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर गैस सिलेंडर और गैलन में पेट्रोल लेकर धरना प्रदर्शन किया जिस समय सुभाष चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय और एसडीएम जब उनका ज्ञापन लेने पहुंचे तो उन्हीं के सामने सपा के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर नोकझोंक होने लगी।
बताया जा रहा है कि ज्ञापन लेने के लिए जैसे एसडीएम सौरव सिंह पहुंचे तभी समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता खड़ा हो गया और ज्ञापन देने की बात कहने लगा तो वहीं अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उस कार्यकर्ता नाराज हो गए और आपस में कहासुनी करने लगे।
हालांकि सीओ सिटी के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ लेकिन हंगामा ज्ञापन देने तक जारी रहा। वहीं जब हमने सपा जिला अध्यक्ष दिलीप यादव से इस पूरे मामले में पूछा तो उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासित होता है और समाजवादी पार्टी का नारा लगाते हुए निकले।